पीएनबी कस्टमर आईडी कैसे निकाले | Punjab National Bank (PNB) Customer ID Kaise Pata Kare

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर घर बैठे कई तरह की बैंकिग सेवाओं का लाभ ले सकते है| लेकिन इसके लिए उन्हें पीएनबी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा में रजिस्टर करना होगा| इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए ग्राहक के पास पीएनबी ग्राहक आईडी और पासवर्ड जरूर होना चाहिए, तभी आप इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर कर पाएँगे| पीएनबी बैंक अपने सभी ग्राहकों को अलग-अलग यूजर आईडी प्रदान करता है| ताकि सभी के लेन-देन के विवरण को अच्छी तरह से रखा जा सके|

अगर आप भी पीएनबी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर कर कई सेवाओं का लाभ लेना चाहते है, लेकिन आपको अपनी यूजर आईडी नहीं पता है, तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी यूजर आईडी पता कर सकते है| पीएनबी बैंक ने ग्राहकों को यूजर आईडी पता करने के लिए कई तरीके प्रदान किए है, जिसमे से आप कोई भी तरीका अपनाकर यूजर आईडी पता कर सकते है, यहाँ पर आपको पीएनबी कस्टमर आईडी कैसे निकाले (Punjab National Bank (PNB) Customer ID Kaise Pata Kare) की जानकारी दे रहे है|

कार लोन कैसे मिलता है

पीएनबी ग्राहक आईडी क्या है (PNB Customer ID)

सभी बैंक अपने ग्राहक को पहचानने के लिए एक यूनिक नंबर देती है| इसी तरह से पीएनबी बैंक भी अपने ग्राहकों को यूनिक नंबर प्रदान करता है| यह यूनिक नंबर ही ग्राहक आईडी होती है| चूंकि यह एक यूनिक नंबर होता है, इसलिए सभी खाताधारको के लिए अलग-अलग नंबर प्रदान किया जाता है| यह यूनिक नंबर ग्राहक के खाता खुलवाते समय ही जेनरेट कर दिया जाता है| नीचे आपको पीएनबी ग्राहक आईडी पता करने के तरीके बताए जा रहे है|

पीएनबी कस्टमर आईडी कैसे निकाले (Punjab National Bank (PNB) Customer ID Kaise Pata Kare)

पीएनबी ग्राहक आईडी पता करने के कई तरीके है, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी जा रही है:-

पीएनबी बैंक पासबुक द्वारा ग्राहक आईडी पता करे:-

पीएनबी ग्राहक आईडी पता करने का यह सबसे सरल तरीका है| इस तरीके से पीएनबी ग्राहक आईडी पता करने के लिए आपको कुछ विशेष नहीं करना होता है| आपको सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाए गए खाते की पासबुक लेना है, और उसका पहला पेज खोलना है| पासबुक के पहले पेज में आपको ग्राहक आईडी देखने को मिल जाएगी| यहाँ पर आपको जो ग्राहक आईडी मिलेगी, वही आपकी पीएनबी नेट बैंकिंग की यूजर आईडी होगी|

PPF Account Kaise Khole

पीएनबी बैंक स्टेटमेंट से ग्राहक आईडी पता करे:-

पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को प्रत्येक माह उनकी ई-मेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट भेजता है| अगर आपने भी अपनी ई-मेल आईडी अपने बैंक खाते से लिंक करवाई हुई है, तो आपको भी प्रत्येक माह ई-मेल द्वारा बैंक स्टेटमेंट भेजा जाएगा| इस बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से आप आसानी से पीएनबी ग्राहक आईडी पता कर सकते है| इसके लिए बस आपको आपके मेल पर आई पीडीएफ़ स्टेटमेंट फ़ाइल को डाउनलोड कर ओपन करना होता है| इस स्टेटमेंट में आपको ऊपर ही ग्राहक आईडी लिखी मिल जाएगी|

ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके पीएनबी ग्राहक आईडी पता करे:-

पीएनबी बैंक ग्राहक आईडी पता करने के लिए आप एक और तरीका अपना सकते है, जिसमे आपको ग्राहक आईडी पता करने के लिए पीएनबी बैंक के Customer Care Number 1800 180 2222 पर कॉल करना होता है| पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके आप अपनी ग्राहक आईडी पता कर सकते है|

पीएनबी बैंक की शाखा में जाकर ग्राहक आईडी पता करे:-

पीएनबी बैंक ग्राहक आईडी पता करने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भी जा सकते है| आप पीएनबी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से अपनी ग्राहक आईडी पता कर सकते है, इसके लिए बस आपको अपने खाते का अकाउंट नंबर देना होता है| जिसके बाद पीएनबी बैंक का कर्मचारी आपको ग्राहक आईडी बता देगा|

एएमटी कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे

पीएनबी बैंक ग्राहक आईडी ऑनलाइन कैसे पता करे (PNB Bank Customer ID Online)

अगर आप बैठे-बैठे पीएनबी बैंक ग्राहक आईडी पता करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बताए गए चरणों का पालन करना होगा:-

  • ऑनलाइन पीएनबी बैंक की ग्राहक आईडी पता करने के लिए आपको पीएनबी नेट बैंकिंग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.netpnb.com/ पर जाना होगा|
  • पीएनबी नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर पहुँचकर आपको ‘Retail Internet Banking’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के ग्राहकों को दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब अगले पेज में पहुँचकर आपको ‘Forgot user ID’ के लिंक पर क्लिक करना है|
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा, जिसे आप दिए गए बॉक्स में दर्ज करे|
  • पीएनबी बैंक ग्राहक खाता संख्या दर्ज करने के बाद कन्फ़र्म के बटन को दबाएं|
  • जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पीएनबी ग्राहक आईडी या यूजर आईडी खुलकर आ जाएगी, जिसे आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते है|

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर कैसे करे

पीएनबी बैंक में खाताधारक के लिए कितने अंक वाली ग्राहक आईडी जेनरेट की जाती है?

पीएनबी बैंक के कुछ खाता धारक ऐसे भी है, जिन्हें यह नहीं पता होता है, कि ग्राहक आईडी में कितने अंक होते है, तो यहाँ पर आपको बता दे, कि पीएनबी बैंक अपने सभी खाताधारको के लिए 9 अंको वाली अलग-अलग ग्राहक आईडी जेनरेट करता है|

पंजाब नेशनल बैंक में mpassbook ग्राहक आईडी कैसे बनाएं?

अगर आप पीएनबी बैंक mpassbook ग्राहक आईडी को देखना चाहते है, तो उसे आप अपने पीएनबी बैंक खाते की पासबुक में देख सकते है| आप अपने बैंक खाते की पासबुक ले और उसका पहला पन्ना खोंले, इस पन्ने में आपको 9 अंको वाली mpassbook ग्राहक आईडी मिल जाएगी|

पंजाब नेशनल बैंक में mPassbook सुविधा क्या है?

पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को mPassbook सुविधा प्रदान कर रहा है, जिसके माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे अपने खाते से संबंधित सभी तरह की जानकारी अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है| 

आरटीजीएस क्या होता है