डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की नौकरी कैसे पाए – पात्रता व ऑनलाइन आवेदन

आज के समय में नौकरी पाना काफी मुश्किल है, जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार है| बहुत से लोग जो नौकरी करना चाहते है, या नौकरी की तलाश में है| वह डिलीवरी बॉय की जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते है| वर्तमान समय में कई ऐसी प्रोडक्ट डिलीवर  कंपनियां है, जो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने का काम करती है| इन प्रोडक्ट डिलीवर करने वाली कंपनियों में ई- कॉमर्स कंपनी, फ़ूड डिलीवर कंपनी और कोरियर डिलीवर कंपनिया शामिल है, जो अपने प्रोडक्ट आर्डर को कस्टमर के घर तक पहुंचाने का कार्य करती है| इस कार्य को करने के लिए उन्हें डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह डिलीवरी बॉय को हायर करती है|

इन डिलीवरी बॉय द्वारा प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक पहुंचाने के बदले में कंपनी उन्हें कुछ कमीशन देती है| एक डिलीवरी बॉय को प्रत्येक डिलीवरी पर कुछ न कुछ कमीशन मिलता है| इस तरह से डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट की डिलीवरी कर काफी अच्छी कमाई कर लेता है| अगर आप भी डिलीवरी बॉय की नौकरी पाना चाहते है, तो यहाँ पर आपको डिलीवरी बॉयज (Delivery Boys) की नौकरी कैसे पाए तथा पात्रता व ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दे रहे है|

Flipkart Franchise Kaise Le

डिलीवरी बॉयज की नौकरी कैसे पाए (Delivery Boys Job)

डिलीवरी बॉय को कोरियर बॉय भी कहते है| यह एक ऐसी जॉब है, जिसमे व्यक्ति को प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए रखा जाता है| वर्तमान समय में कई ऐसी कंपनियां है, जो अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक डिलीवर करने की सुविधा देती है, जिसके लिए उन्हें डिलीवर बॉय की जरूरत पड़ती है| आप अपनी इच्छानुसार ई-कॉमर्स कंपनी जैसे:- अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा तथा फ़ूड डिलीवर कंपनी स्विगीजोमाटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी कर सकते है| आप जिस भी कंपनी के साथ डिलीवरी बॉय के रूप में जुड़ना चाहते है| उस कंपनी के नजदीकी सेंटर में जाकर आप डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन कर सकते है|

अगर कंपनी सेंटर पर डिलीवरी बॉय की जगह ख़ाली होगी, तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी, और यदि जगह ख़ाली नहीं है, तो कंपनी आपसे बाद में भी संपर्क कर सकती है| इसलिए आप कंपनी के सेंटर पर जाकर जरूर आवेदन करे| अगर आपको कंपनी का सेंटर नहीं पता है, तो आप कंपनी के डिलीवरी बॉय से भी पूछ सकते है, या फिर किसी तरीके का इस्तेमाल कर कंपनी सेंटर को खोज सकते है| 

Delhivery Franchise Kaise Le

डिलीवरी बॉय की जॉब में क्या करना होता है (Delivery Boy Job)

सभी कंपनियों में डिलीवरी बॉय का काम एक जैसा ही होता है, लेकिन कंपनी प्रोडक्ट अलग-अलग होते है| यहाँ पर आपको किस कंपनी में किस तरह के प्रोडक्ट को डिलीवर करना होते है, इसके बारे में बता रहे है:-

ई-कॉमर्स कंपनी प्रोडक्ट:- अगर आप ई-कॉमर्स कंपनी जैसे :- अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा या फिर स्नैपडील कंपनी से जुड़े है, तो आपको कस्टमर के पते पर जाकर प्रोडक्ट डिलीवर करना होता है| इन कंपनियों में कई तरह के प्रोडक्ट होते है, जिन्हे डिलीवरी बॉय को डिलीवर करना होता है| अगर आप इस तरह की कंपनियों से जुड़ते है, तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है|

फ़ूड डिलीवर कंपनी:- अगर आप फ़ूड डिलीवर कंपनी जैसे:- स्विगी, जोमाटो या अन्य किसी फ़ूड डिलीवर कंपनी के साथ जुड़ते है, तो आपको कस्टमर तक फ़ूड डिलीवर करना होता है| इस तरह की कंपनियों के साथ काम करने वाले डिलीवरी बॉय को काफी जिम्मेदारी के साथ फ़ूड डिलीवर करना होता है, क्योकि इसमें एक निर्धारित समय दिया होता है, और उसी समय में आपको कस्टमर तक फ़ूड डिलीवर करना होता है|

मेडिकल फार्मेसी कंपनी :- अगर आप मेडिकल फार्मेसी कंपनी जैसे :- 1MG, Netmeds या Truemeds कंपनी के साथ जुड़ते है, तो आपको मेडिकल से जुड़ी चीजों को ग्राहक तक डिलीवर करना होता है, क्योकि अब कुछ कंपनियां लोगो को उनके घर पर दवाइयों को पहुंचाने का काम कर रही है, जिसके लिए उन्हें भी डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है|

कोरियर कंपनी :- कुछ कंपनियां ऐसी है, जो अपने प्रोडक्ट को बिना किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट की सहायता के कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करती है| चूंकि आज के समय डिलीवरी करने के लिए कई तरह की सुविधाए उपलब्ध है| इसलिए बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट ही कस्टमर तक डिलीवर करती है, जिसके लिए वह कोरियर करने वाली कंपनी की मदद लेती है| कोरियर कंपनी में DTDC, Delhivery, Blue Dart व कुछ अन्य कोरियर कंपनिया भी शामिल है, जिसमे काम करने वाले डिलीवर बॉय प्रोडक्ट को डिलीवर करते है| आप इन कंपनियों में भी डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन कर सकते है|

डिलीवरी बॉय बनने के लिए पात्रता (Delivery Boy Eligibility)

  • डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए आपके पास न्यूतनम 10वी उत्तीर्ण की मार्कशीट होनी चाहिए|
  • आवेदन के लिए आयु 18 वर्ष|
  • आवेदक के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसे वह अच्छे से उपयोग कर पाता हो|
  • आवेदक अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा ठीक से समझता हो|
  • उम्मीदवार के पास प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए कोई वाहन जैसे बाइक या स्कूटर उपलब्ध हो|
  • आवेदक के पास बाइक या स्कूटर के सभी वैध डाक्यूमेंट्स जैसे :- RC, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस होना चाहिए, ताकि प्रोडक्ट डिलीवर करते समय ट्रैफिक पुलिस से न उलझना पड़े|
  • अगर आप इन सभी शर्तो को पूरा करते है, तो आप किसी भी कंपनी में डिलीवरी बॉय बन सकते है|

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे

डिलीवरी बॉय बनने के लिए डाक्यूमेंट्स (Delivery Boy Documents)

  • आवेदक के पास सभी पर्सनल डाक्यूमेंट्स जैसे :- पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आईडी (Voter ID) और बैंक खाता संख्या होनी चाहिए|
  • आपके बैंक खाता संख्या में आपकी सैलरी भेजी जाती है|
  • आवेदक के पास 10वी उत्तीर्ण मार्कशीट हो|

डिलीवरी बॉय की जॉब करने के फायदे (Delivery Boy Working Benefits)

  • डिलीवरी बॉय की जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप डिलीवरी बॉय की जॉब को फुल टाइम के अलावा पार्ट टाइम भी कर सकते है|
  • आप डिलीवरी बॉय की जॉब पार्ट टाइम करके, अपनी स्किल के आधार पर कोई अन्य जॉब भी कर सकते है|
  • डिलीवरी बॉय की जॉब में आपको घूम-फिर कर काम करना होता है, जिस वजह से यह काम आपको बिल्कुल बोर नहीं करेगा|
  • आप अपने घर के आस-पास के क्षेत्र में रहकर ही डिलीवरी का कार्य कर सकते है|
  • डिलीवरी बॉय के कार्य में आपको सैलरी के अलावा इंसेंटिव और बाइक खर्च के पैसे भी मिलते है|

Amazon Seller कैसे बने

डिलीवरी बॉय का वेतन (Delivery Boy Salary)

डिलीवरी बॉय को मिलने वाले वेतन की बात करे, तो सभी कंपनियां अपने यहाँ काम करने वाले डिलीवरी बॉय को अलग-अलग वेतन देती है| एक डिलीवरी बॉय प्रति माह 10-25 हज़ार रूपए कमा सकता है| अगर कोई व्यक्ति अमेज़न कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है, तो वह पूरे महीने काम करके अधिकतम 50,000-60,000 रूपए कमा सकता है| क्योकि अमेज़न कंपनी डिलीवरी बॉय को प्रत्येक प्रोडक्ट की डिलीवरी पर 10-15 रूपए अगल से देता है| लेकिन इसमें कंपनी प्रोडक्ट को डिलीवर करने में लगने वाले पेट्रोल का खर्च नहीं देती है, उसे डिलीवर बॉय को ही वहन करना होता है|

सभी कंपनियां अपने डिलीवरी बॉय को अलग-अलग सैलरी देती है| यह आपकी कंपनी पर डिपेंड करता है, कि आप किस कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब कर रहे है| लेकिन ज्यादातर कंपनियां दो तरह से सैलरी ऑफर करती है| पहला मंथली बेसिस और दूसरा प्रोडक्ट बेसिस| मंथली बेसिस सैलरी में डिलीवरी बॉय को महीने के अंत में एक निश्चित सैलरी दी जाती है| जबकि प्रोडक्ट बेसिस में डिलीवरी बॉय की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है| इसमें डिलीवरी बॉय को प्रत्येक प्रोडक्ट के हिसाब से पैसे मिलते है, मतलब आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट डिलीवर करेंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमाएंगे|

डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Delivery Boy Apply Online)

  • अगर आप डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप उस कंपनी की अधिकारी वेबसाइट पर जाए, जिस कंपनी में आप डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते है|
  • कंपनी की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आप डिलीवरी पर्सन बनने के लिए आवेदन फॉर्म पर जाए|
  • इस डिलीवरी बॉय के आवेदन फॉर्म में आप व्यक्ति जानकारी को भरे|
  • इसके बाद आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स को स्कैन का अपलोड कर दे|
  • डिलीवर पर्सन बनने वाले आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करने के बाद, उस कंपनी के कर्मचारी आपके संपर्क करेंगे, और आगे की प्रक्रिया के बारे में बताएँगे|
  • इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन ही किसी कंपनी में डिलीवरी बॉय के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप उस कंपनी के सेंटर पर जाकर डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवेदन कर सकते है|
  • अगर कंपनी के पास डिलीवरी बॉय के लिए जगह ख़ाली होगी, तो वह आपकी स्किल की जांच कर जॉब दे देगी|
  • इस तरह से आप दो तरीको का इस्तेमाल कर डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवेदन कर सकते है|

Slice Card क्या है