HDFC Customer ID Kaise Pata Kare | ऑनलाइन एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे देखे

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते से संबंधित कई तरह की सेवाए प्रदान करता है| नेट बैंकिंग के माध्यम से आप घर बैठे ही अपने खाते से जुड़े कई तरह के कार्यो को निपटा सकते है| इसमें खाताधारक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपना रिचार्ज, बिलों का भुगतान, फंड ट्रांसफर, KYC Details अपडेट करने, बैंक बैलेंस चेक करने, एफडी अकाउंट और म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करने के साथ ही कई तरह के कार्यो को बिना बैंक जाए कर सकता है| लेकिन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है|

ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने एचडीएफसी बैंक खाते के इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी भूल गया है, तो वह इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन नहीं कर पाएगा| अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी पता करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको HDFC Customer ID Kaise Pata Kare तथा ऑनलाइन एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे देखे की जानकारी दे रहे है|

बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है

एचडीएफसी कस्टमर आईडी का महत्त्व (HDFC Customer ID Importance)

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए उनकी इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी काफी महत्त्वपूर्ण होती है, क्योकि इस यूजर आईडी से वह अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर पाते है, और फिर अपने कम्प्यूटर या मोबाइल फ़ोन से अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है| लेकिन अगर आपको ग्राहक आईडी नहीं पता है, तो आप ऑनलाइन सेवाओ का लाभ नहीं ले पाएँगे| यूजर आईडी के कुछ महत्व इस प्रकार है:-

  • इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने या रजिस्टर करने के लिए खाताधारक को ग्राहक आईडी की आवश्यकता होती है|
  • अगर आप अपना पासवर्ड भूल है, तो उसे आप अपनी ग्राहक आईडी के माध्यम से रिकवर कर सकते है|
  • एटीएम पिन बदलने के लिए भी ग्राहक आईडी या खाता संख्या की आवश्यकता होती है|

Bank Account Reopen Application Format in Hindi

कस्टमर आईडी पता करने के लिए आवश्यक चीज़े (Know Customer ID Things Required)

इंटरनेट बैंकिंग की ग्राहक आईडी पता करने के लिए जिन चीजो की आवश्यकता होती है, वह इस प्रकार है:-

एचडीएफसी ग्राहक आईडी कैसे पता करें (HDFC Customer ID Kaise Pata Kare)

यहाँ पर आपको कुछ तरीके बताए जा रहे है, जिसके माध्यम से एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अपनी इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी पता कर सकते है:-

ऑनलाइन एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे देखे:-

  • एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ऑनलाइन ही अपनी ग्राहक आईडी पता कर सकते है, इसके लिए बस उन्हें HDFC बैंक की नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/ पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर पहुचने के बाद आपको लॉग इन वाले पेज में Forgot Customer ID का लिंक मिलेगा|
  • इस Forgot Customer ID के लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक फॉर्म मिलेगा|
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आपके बैंक खाते से लिंक हो|
  • इसके बाद बैंक में आपने जो जन्मतिथि लिखवाई है, उसे दर्ज करे, और पैन कार्ड वाले ऑप्शन में पैन नंबर लिखे|
  • पैन नंबर लिखने बाद आपको बॉक्स में लिखा कैप्चा कोड दूसरे खाली बॉक्स में लिखना होगा|
  • इस तरह से जानकारी भरकर Continue पर क्लिक करे| 
  • अब HDFC बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा|
  • इस OTP को आप बॉक्स में भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे|
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर सबमिट करते ही आपके सामने आपकी ग्राहक आईडी लिखकर आ जाएगी|
  • इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भी Customer ID भेज दी जाएगी|

बैंक में कितना पैसा रख सकते है 

वेलकम लैटर द्वारा एचडीएफसी ग्राहक आईडी पता करे:-

जब आप एचडीएफसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाते है, तो आपको बैंक की तरफ से एक वेलकम लैटर दिया जाता है| इस वेलकम लैटर में आपको अपनी ग्राहक आईडी मिल जाएगी|

चेक बुक द्वारा एचडीएफसी बैंक की ग्राहक आईडी पता करे:-

एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाते समय ग्राहकों को चेक बुक भी दी जाती है, इस चेक बुक के पहले पेज में आपको अपनी ग्राहक आईडी देखने को मिल जाएगी|

पासबुक द्वारा एचडीएफसी बैंक की ग्राहक आईडी पता करे:-

एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाते समय ग्राहकों को एक और चीज दी जाती है, जो कि पासबुक है| इस पासबुक के द्वारा भी आप अपनी ग्राहक आईडी पता कर सकते है| इसके लिए बस आपको अपनी पासबुक का पहला पेज खोलना होगा, पासबुक के पहले पेज में आपको खाताधारक का नाम, खाता संख्या, एड्रेस और ग्राहक आईडी देखने को मिल जाएगी| एचडीएफसी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग की ग्राहक आईडी पता करने का यह सबसे सरल तरीका है|

पेमेंट बैंक क्या है

एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर ग्राहक आईडी पता करे:-

अगर आपके पास ऊपर बताई गई चीजो में से कोई चीज उपलब्ध नहीं है, तो आप HDFC Bank की शाखा में जाकर भी अपनी यूजर आईडी पता कर सकते है| इसके लिए बस आपको बैंक के कर्मचारी को कुछ डिटेल देनी होती है, और फिर वह आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग की ग्राहक आईडी बता देगा|

कस्टमर केयर में कॉल करके एचडीएफसी बैंक की ग्राहक आईडी पता करें:-

अगर आप ग्राहक आईडी पता करने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते है, तो आपके पास एक और ऑप्शन है| आप एचडीएफसी बैंक के टोल फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके भी अपनी यूजर आईडी पता कर सकते है| लेकिन यूजर आईडी बताने से पहले आपकी पहचान को वेरीफाई करने के लिए बैंक का कर्मचारी आपसे कुछ जरूरी जानकारी लेगा, और पहचान वेरीफाई होने के पश्चात् आपको आपकी ग्राहक आईडी बता देगा|

इस तरह से आप ऊपर बताए गए तरीको का इस्तेमाल कर अपनी ग्राहक आईडी पता कर सकते है, और एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओ का लाभ ले सकते है|

किसी भी बैंक से लोन 59 मिनट में पाए