South Indian Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 | South Indian Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules in Hindi

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके बैंक अकॉउंट न हो| छोटे बच्चो से लेकर वयस्क, पुरुष से महिलाओं तक बूढ़े से लेकर जवानों तक लगभग सभी के पास बचत खाता जरूर है| सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए बचत खाता होना अनिवार्य है| इसके साथ ही बचत खाता लोगों को उनकी बचत को सुरक्षित रखने और पूँजी बढ़ाकर रिटर्न अर्जित करने में मदद करता है| वैसे तो कई अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जो बचत खाता खोलने की अनुमति देते है| किन्तु सभी बैंक सामान लाभ नहीं प्रदान करते है|

साउथ इंडियन बैंक में आप अपना बचत खाता खुलवा कर उचित ब्याज प्राप्त करने के साथ ही न्यूनतम बैलेंस पर बहुत कुछ प्राप्त कर सकते है| अगर आप साउथ इंडियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम बैलेंस के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको South Indian Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (South Indian Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules) बता रहे है|

South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे

South Indian Bank सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2024 (South Indian Bank Savings Account Minimum Balance)

साउथ इंडियन बैंक नागरिको को कई तरह से बचत खाते प्रदान करता है| जिसमे खाताधारक को अपने खाते के प्रकार के आधार पर खाते में न्यूनतम शेष राशि रखना होता है, नीचे आपको साउथ इंडियन बैंक के किस बचत खाते में कितनी राशि रखनी के बारे में बता रहे है:-

  • नियमित बचत खाता :- इस तरह के बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि रखना जरूरी नहीं होता है| यह शून्य बचत खाता है, जिसके साथ ग्राहक को मुफ्त में 10 पेज वाली चेक बुक और NEFT RTGS जैसी फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है|
  • विशेषाधिकार बचत खाता :- यह बचत खाता सुविधाओं से भरपूर होता है, जिसमे खाताधारक को मुफ्त इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग और IMPS, NEFT व RTGS की सुविधा मिलती है| इस बचत खाते में न्यूनतम राशि की जानकारी के लिए आपको बैंक जाना होगा|
  • कनिष्ठ बचत खाता :- कनिष्ठ बचत खाता 10 से 18 वर्ष की आयु वाले बालक के लिए होता है, जिसमे खाताधारक को बिना किसी लागत के Rupay Debit Card और शिक्षा ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है| खाताधारक को न्यूनतम 150 रूपए शेष राशि बनाए रखना जरूरी है|
  • बुनियादी बचत खाता :- इस बचत खाते के साथ न्यूनतम राशि नहीं रखना होता है, लेकिन ग्राहक को मुफ्त में 10 पेज वाली चेक बुक और ATM की सुविधा मिलती है|

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे

  • महिला डिलाइट बचत खाता :- महिला डिलाइट बचत खाते को 18 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं के लिए तैयार किया गया है| इस खाते में खाताधारक मात्र 275 रूपए प्रत्येक वर्ष जमा करके 10 लाख रूपए तक दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त कर सकता है| इसके साथ ही ATM से 75,000 रूपए तक बिना किसी चार्ज के दैनिक निकासी की जा सकती है| यह न्यूनतम शेष राशि रहित बचत खाता है|
  • एसआईबी रूबी बचत खाता :- यह एक सह फ्लेक्सी डिपॉजिट बचत खाता है, जिसमे 3 लाख रूपए से अधिक शेष राशि होने पर स्वता ही फ्लेक्सी सावधि जमा में परिवर्तित हो जाता है| यह बचत खाता भी 10 लाख रूपए के दुर्घटना बीमा कवर के साथ आता है, जिसके लिए ग्राहक को मात्र सालाना 76 रूपए निवेश करने होते है| साउथ इंडियन बैंक एसआईबी रूबी बचत खाते में मिनिमम बैलेंस 25,000 रूपए होना चाहिए|
  • SIB एलीट सीनियर / SIB महिला एलीट बचत खाता :- साउथ इंडियन बैंक ने SIB एलीट सीनियर / SIB महिला एलीट बचत खाते को 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ग्राहकों के लिए तैयार किया है| मेट्रो-शहरी शाखा में इस तरह के बचत खाते को खुलवाने के लिए न्यूनतम शेष राशि 5,000 रूपए है, तथा अर्द्ध-शहरी व ग्रामीण शाखा के लिए न्यूनतम राशि 2,500 रूपए है|

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

साउथ इंडियन बैंक बचत खाता न्यूनतम शेष राशि की सूची :-

बचत खातान्यूनतम शेष राशि
एसआईबी रूबी25,000
एसआईबी एलीट सीनियर – एसआईबी महिला एलीटशहरी/मेट्रो शाखा में 5 हज़ार रुपये अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण शाखा में 2,500 रुपये
माहिल डिलाइट अकाउंटशहरी/मेट्रो शाखा में 5,000 रुपये अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण शाखा में 2,500 रुपये
मूल बचत बैंक जमा खाताशून्य
कॉर्पोरेट वेतन खाता—-
विशेषाधिकार बचत—-
एसआईबी यूथ प्लसशहरी/मेट्रो शाखा 2,500 रुपये अर्द्ध-शहरी/ग्रामीण शाखा 1,000 रुपये
एसआईबी इंस्टाशून्य
नियमित बचत खाता—-
कनिष्ठ बचत—-
एसबी निवेशशून्य
एसआईबी वीडियो केवाईसी खाता—-

यूपीआई (UPI) क्या होता है

साउथ इंडियन बैंक न्यूनतम बैलेंस पेनल्टी शुल्क नियम (South Indian Bank Minimum Balance Penalty Charges Rules)

साउथ इंडियन बैंक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज इस प्रकार है :-

बचत खातामासिक ओसत बैलेंसअधिकतम गैर रख-रखाव शुल्क
मेट्रो-शहरी शाखाअर्द्ध-शहरी–ग्रामीण शाखा
जनरल सेविंग अकॉउंट—-—-
बेसिक सेविंग अकॉउंट—-—-
कीओस्क सेविंग अकॉउंट—-—-
जूनियर सेविंग अकॉउंट—-—-
इन्वेस्ट सेविंग अकॉउंट—-—-
पोर्टफोलियो सेविंग अकॉउंट—-—-
युथ प्लस सेविंग अकॉउंट5,000 रूपए100 रूपए
प्रिविलेज स्टैण्डर्ड सेविंग अकॉउंट2,500 रूपए1,000 रूपए100 रूपए
प्रिविलेज सिल्वर सेविंग अकॉउंट5,000 रूपए100 रूपए
महिला डिलाइट सेविंग अकॉउंट5,000 रूपए2,500 रूपए100 रूपए
महिला इलाइट/ इलाइट सीनियर सेविंग अकॉउंट5,000 रूपए2,500 रूपए100 रूपए
प्रिविलेज गोल्ड सेविंग अकॉउंट10,000 रूपए100 रूपए
प्रिविलेज डायमंड सेविंग अकॉउंट50,000 रूपए100 रूपए
प्रिविलेज प्लैटिनम सेविंग अकॉउंट1,00,000 रूपए100 रूपए

SBI Zero Balance Account

एसआईबी रूबी/जेन नेक्स्ट/यूथ प्लस बचत खातो में मिनिमम बैलेंस न होने पर शुल्क :-

औसत मिनिमम बैलेंस मेंटेनशुल्क भार
औसत बैलेंस 25% तक होने पर200 रूपए
औसत बैलेंस 25% से 50% तक होने पर150 रूपए
औसत बैलेंस 50% से 75% तक होने पर125 रूपए
औसत बैलेंस 75% से 100% से कम होने पर100 रूपए

Canara Bank Statement ऑनलाइन कैसे निकाले

साउथ इंडियन बैंक में बेसिक सेविंग अकॉउंट खोलने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

साउथ इंडियन बैंक में बेसिक बचत जमा खाता खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है|

क्या साउथ इंडियन बैंक मिनिमम बैलेंस न होने पर गैर रख-रखाव शुल्क लगाता है?

हां, साउथ इंडियन बैंक कुछ बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस न होने पर रख-रखाव शुल्क लेता है|

HDFC Statement ऑनलाइन कैसे निकाले